Organic Vegetables every day, keeps A Dr away

devbhoomi

“Organic Vegetables every Day, keeps A Dr. Away”

कोरोना संक्रमण काल ने यह तो साबित कर दिया, की हर बीमारी से सुरक्षा आपका शरीर स्वयं करता है, उस शारीरिक तंत्र को समुचित रूप से संचालित करने के लिए केवल और केवल उसके सही रख रखाव की आवश्यकता होती है और उस सही रखरखाव के लिए स्वस्थ भोजन की, आप बाजार से कुछ भी खरीद के सेवन करें परन्तु आप उस पर ये यकीन नहीं कर सकते कि बाजार से लाया भोजन, अनाज, फल सब्जी वास्तव में आपके शरीर के लिए सर्वोत्तम है, कितना अच्छा हो कि आपकी प्रतिदिन की किचेन की आवश्यकता आप स्वयम के किचेन गार्डन से पूरी कर सकें और वह भी ऑर्गेनिक रूप से जिसमें किसी भी प्रकार के केमिकल का प्रयोग ना किया गया हो वह भी मात्र 15-20 मिनट रोज अपने गार्डन में व्यतीत करके…. जैसा खाए अन्न वैसा होवे मन..

“Organic Vegetables every Day, keeps A Dr’s Away”

कैसे अपने घर पर या छत पर खुद से ही आर्गेनिक सब्जियां उगा सकते है तो हमे कॉल या व्हाट्सअप कीजिये, हमारा नंबर है +91-9389926914

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: